मंडी परिषद मुख्यालय व प्रदेश की मंडियों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े में पदों को शीघ्र ही भरा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट ने मंगलवार को सीधी भर्ती के इन खाली पदों को जल्द भरने की अनुमति दे दी है। वर्तमान में मंडी परिषद व मंडी समितियों में समूह 'ग' के करीब 4500 और समूह 'ख' के कुल 95 पद खाली हैं।
कैबिनेट ने समूह 'ख' के पदों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से और समूह 'ग' के पदों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये भरने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। कैबिनेट ने कहा है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से समूह 'ख' के पदों को तथा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से समूह 'ग' के पदों को सुचिता एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से भरने से योग्य अभ्यर्थी प्राप्त होंगे। साथ ही बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलेगा।
2018 में काम आएंगे ये जॉब स्किल्स
दरअसल, मंडी परिषद व मंडी समितियों में कनिष्ठ सहायक व लेखा लिपिक से लेकर सांख्यिकी संगणक, आशुलिपिक, अवर अभियंता, मंडी निरीक्षक, पर्यवेक्षक और मंडी सचिवों के बड़े पैमाने पर खाली पड़े पदों के कारण मण्डियों के कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसी प्रकार मंडी परिषद व मंडी समितियों में समूह 'ख' के विपणन अधिकारी, प्रचार अधिकारी, विधि अधिकारी, सहायक अभियन्ता, सांख्यिकी अधिकारी, अनुश्रवण अधिकारी तथा प्रोग्रामर की सीधी भर्ती के पद खाली हैं। इससे मंडी परिषद का भी कामकाज प्रभावित हो रहा था। खाली पड़े पदों के कारण काम के बढ़ते बोझ से आजिज मंडियों के अधिकारी व कर्मचारी काफी समय से सीधी भर्ती के पदों को भरने की मांग कर रहे थे।
Sources: https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-uttar-pradesh-4500-recruitment-in-mandi-parishad-headquarters-1716819.html
Sources: https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-uttar-pradesh-4500-recruitment-in-mandi-parishad-headquarters-1716819.html








No comments: