नयी वीडियो

उत्तर प्रदेश

देश

खेल

मनोरंजन

विदेश

टेक्नोलॉजी

जल्द फेसबुक अकाउंट के लिए भी जरूरी हो सकता है आधार, कंपनी कर रही है टेस्टिंग

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अब ऐसा संभव है कि फेसबुक पर कोई नया अकाउंट बनाने के दौरान आपसे कहा जाए कि आप आधार में दर्ज अपना नाम ही लिखे। हालिया अपडेट के मुताबिक कुछ नए यूजर्स से फेसबुक ऐसा कह चुका है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग उस नाम से ही अपना फेसबुक अकाउंट बनाए जिससे वह जाने जाते हैं, ताकि अपने परिवार और दोस्तों से बेहतर तरीके से जुड़ सकें। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसकी मदद से लोग अपने दोस्त और परिवार वालों को खोज सकेंगे। यह फिलहाल ऑप्शनल है, आधार पर दर्ज नाम का इस्तेमाल अनिवार्य नहीं है।”

जानकारी के लिए बता दें कि वैश्विक स्तर पर फेसबुक सबसे बड़ा नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। भारत में इसके 201 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। यूजर की संख्या के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर और भारत दूसरे स्थान पर। फेसबुक की तरफ से इस तरह का टेस्ट ऐसे समय में आया है जब भारत सरकार आधार को सभी जरूरी दस्तावेजों और सेवाओं से जोड़ने पर जोर दे रही है। इनमें बैंक एकाउंट, मोबाइल नंबर, पैन और अन्य सोशल वेल्फेयर स्कीम से आधार लिकिंग के लिए 31 मार्च, 2018 अंतिम तारीख है।

आपको बता दें कि इस टेस्टिंग की जानकारी सबसे पहले रेडिट और ट्विटर के कुछ यूजर्स ने शेयर की है। हालांकि मोबाइल साइट यूज करने वाले सभी यूजर को यह ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है। यह फिलहाल टेस्टिंग मोड पर है। स्पष्ट कर दें कि फेसबुक की ओर से नाम के अलावा आधार से संबंधित और किसी भी जानकारी की मांग नहीं की गई है।

2018 में बॉलीवुड में धमाल मचाएंगी ये बिग बजट फिल्में

अगले साल बॉलीवुड में कई बड़ी बजट की फिल्में रिलीज होने वाली है. फिल्म जगत के बड़े दिग्गजों के अलावा स्टाइकिड्स भी 2018 में डेब्यू कर रहे हैं. 2017 में बाहुबली प्रभास, आमिर खान और अक्षय कुमार का दबदबा रहा. देखना मजेदार होगा कि नए साल में कौन सी फिल्म दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब हो पाती है. एक नजर डालते हैं अगले साल रिलीज होने वाली बड़े बजट की फिल्मों पर....
 पैडमैन
अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी से प्रेरित फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में हैं. आर बाल्की के निर्देशन में बनी पैडमैन 26 जनवरी को रिलीज होगी.
केदारनाथ
सैफ अली खान की बेटी सारा अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में सारा के हीरो सुशांत सिंह राजपूत होंगे और यह 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी.
पद्मावती

1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती सियासी पचड़े में फंसने की वजह से अब तक सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाई. उम्मीद है फिल्म अगले साल के शुरूआती महीनों में रिलीज हो जाएगी. इसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अहम रोल में हैं.
गोल्ड
अक्षय कुमार ने गोल्ड फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है. इसे रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है जोकि 15 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली है. अक्षय के साथ मौनी रॉय, गौहर खान, कुणाल कपूर, अमित साद नजर आएंगे.
वीरे दी वेडिंग
प्रेग्नेंसी के बाद करीना कपूर वीरे दी वेडिंग से कमबैक कर रही हैं. इसमें सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी नजर आएंगी. इसे शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. यह 18 मई को रिलीज होगी.
2.0

एस शंकर की निर्देशित फिल्म 2.0 में पहली बार अक्षय कुमार और रजनीकांत एकसाथ नजर आएंगे. एमी जैक्सन भी फिल्म का हिस्सा हैं. इसका बजट 450 करोड़ बताया जा रहा है.
बागी-2
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म बागी-2 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं. फिल्‍म बागी-2 साल 2016 की फिल्म बागी का सीक्वल है.
रेस-3
सलमान खान की फिल्म रेस-3 को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें डेजी शाह, जैकलीन, सकीब सलीम, बॉबी देओल नजर आएंगे. यह अगले साल 4 मई को रिलीज होगी.
रिसेप्शन के बाद मुंबई रवाना हुए विराट और अनुष्का, देखें PHOTOS

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
यह अगले साल की बड़ी बजट फिल्मों में से एक है. इसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख हैं. यह 7 नवंबर को रिलीज होगी. इसे विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है.

भारत ने किया सुपर सोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए खूबियां


रक्षा के क्षेत्र में भारत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। ओडिशा के बालासोर तट से गुरुवार को भारत ने एडवांस्ड एयर डिफेंस सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण कर जता दिया कि जल्द ही आसमान के क्षेत्र में भारत एक बड़ी ताकत होगा। इस इंटरसेप्टर मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि भारतीय सीमा की ओर आती किसी भी मिसाइल को यह आसानी से नष्ट कर सकती है।

भारत का यह इस साल तीसरा मिसाइल परीक्षण है, जिसमें सफलतापूर्वक सुपरसोनिक बैलेस्टिक मिसाइल ने अपनी ओर आती किसी भी मिसाइल को भेदने में सफला प्राप्त की है। एक इंटरसेप्टर मिसाइल द्वारा पृथ्वी के वायुमंडल के 30 किमी ऊंचाई के भीतर किसी भी मिसाइल को निशाना बनाकर देश की सीमाओं पर हमला करने से रोका जा सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार परीक्षण के बाद एक रक्षा सूत्र ने बताया कि इसने अपने लक्ष्य को सीधे भेदने में सफलता हासिल की है और ये बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि इससे पहले भी इसी श्रेणी की दो मिसाइलों के परीक्षण बीते 1 मार्च और 11 फरवरी को भी किया जा चुका है।


सूत्र के अनुसार आज का परीक्षण उड़ान के दौरान इंटरसेप्टर के विभिन्न मापदंडों को परखने के लिए किया गया था जो पूरी तरह सफल रहा। जिस मिसाइल का आज परीक्षण किया गया वह 7.5 मीटर लंबी सिंगल स्टेज सॉलिड रॉकेट मिसाइल है जिसे रिमोट द्वारा संचालित किया गया।

टीम इंडिया की 'रोजी भाभी' बनीं अनुष्का, खिलाड़ियों के संग जमकर किया भांगड़ा

युवराज सिंह अनुष्का शर्मा को रोजी भाभी बुलाते हैं. रिसेप्शन पार्टी में विराट-अनुष्का ने क्रिकेटर्स के साथ जमकर मस्ती की और भागड़ा भी किया.


नई दिल्ली: 26 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रिसेप्शन पार्टी हुई. जहां क्रिकेटर्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर मस्ती की. सोशल मीडिया पर तस्वीरें आ चुकी हैं और तो और डांस के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. लेकिन सबसे खास था 'रोजी भाभी' का भागड़ा. रोजी भाभी और कोई नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा हैं. ये नाम युवराज सिंह ने रखा. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया. युवराज सिंह अनुष्का शर्मा को रोजी भाभी बुलाते हैं. रिसेप्शन पार्टी में विराट-अनुष्का ने क्रिकेटर्स के साथ जमकर मस्ती की और भागड़ा भी किया.


Sorces: https://khabar.ndtv.com/news/zara-hatke/anushka-sharma-is-rosie-bhabhi-for-team-india-1792937

देखें तस्वीरें : विराट-अनुष्का के मुम्बई रिसेप्शन में सितारों ने बांधा समां















अनुज अलंकार, मुंबई। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसेप्शन दिल्ली के बाद आज मुंबई में हुआ, जिसमें बालीवुड से लेकर क्रिकेट सितारों की महफिल सजी। दिल्ली के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राजनेताओं की मौजूदगी ज्यादा चर्चित रही, तो मुंबई के रिसेप्शन में बालीवुड और क्रिकेट सितारों का बोलबाला रहा। मुंबई शहर के परेल इलाके के एक पांच सितारा होटल में आयोजित इस रिसेप्शन की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गईं थीं। इसको देखते हुए होटल प्रबंधक ने गेट पर सुरक्षा के कड़े उपाय किए थे। अनुष्का और विराट की जोड़ी लगभग साढ़े पांच बजे यहां अपनी टीम के साथ साधारण ड्रेस में पहुंची। यहां भी दिल्ली की तरह फैशन डिजाइनर सब्बायाची ने अनुष्का की ड्रेस डिजाइन की। दिन ढलते ही होटल रंगबिरंगी सजावट से जगमग हो गया और सात बजे मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।

3 नंबर वाले पास, 64 वाले फेल : NHM भर्ती में गड़बड़ी का खुलासा होने पर सरकार ने रिजल्ट रोका

एनएचएम के जीएम एचआर निलंबित, निदेशक को नोटिस, नए सिरे से जल्द जारी होगा रिजल्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 4688 स्टॉफ नर्स और एएनएम सहित कई अन्य पदों की भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया है।

लखनऊ.यूपी की योगी सरकार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 4688 स्टॉफ नर्स और एएनएम सहित कई अन्य पदों की भर्ती में गड़बड़ी का खुलासा होने पर सरकार ने रिजल्ट पर रोक लगा दी है। नए सिरे से रिजल्ट घोषित होगा, इसके लिए कटआफ भी निर्धारित कर दिया गया है। 3 व 8 नम्बर वाले हो गए थे सलेक्ट -एनएचएम ने 90 में से 3 और 8 मार्क्स पाने वाले कैंडिडेट्स को पास दिखाते हुए सेलेक्ट कर लिया गया। वहीं, 64 नंबर पाने वाले पास कैंडिडेट्स को फेल कर दिया गया।

-dainikbhaskar.com पर इसका खुलास होने पर हरकत में आई सरकार ने एनएचएम के जीएम (एचआर) संदीप सक्सेना को निलंबित कर दिया। निदेशक पंकज कुमार को कारण बताओ नोटिस दिया। -देर शाम रिजल्ट पर रोक लगा दी गयी। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि खामियां दूर कर नए सिरे से कट आफ जारी होगी। -सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस मामले के सभी दोषियों पर कार्रवाई का एलान किया था।

सरकार सतर्क, कार्रवाई शुरू -भर्ती में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद मंगलवार को पूरे दिन शासन में बेचैनी बनी रही। अधिकारी अपने-अपने तर्क देने में जुटे रहे। -शाम होते होते सरकार हरकत में आई और सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जीएम एचआर को निलंबित कर दिया गया है। -निदेशक व आइएएस अधिकारी पंकज कुमार को कारण बताओ नोटिस दिया गया, इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। -राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत प्रदेश भर में एएनएम, स्टॉफ नर्स, पीआरओ, लैब टेक्नीशियन और लैब अटेंडेट के करीब 4688 पदों पर संविदा के तहत भर्ती के लिए 22 जुलाई, 2017 को वैकेंसी निकाली गई थी। -आवेदन की आयु सीमा 18 से 43 वर्ष थी वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई थी। -जनरल कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये जबकि अन्य के लिए 50 रूपये रखा गया था। इच्छुक कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना था। इसके लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त, 2017 निर्धारत की गई थी। -भर्ती प्रक्रिया के लिए 5 नवंबर, 2017 को प्रदेश भर में लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी।
 22 दिसंबर को जारी हुआ रिजल्ट -22 दिसंबर को रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें व्यापक स्तर पर गड़बड़ियां पाई गई हैं। रिजल्ट में 90 में से 8 और 3 मार्क्स पाने वाले कैंडिडेट्स को सेलेक्ट कर लिया गया। जबकि 90 में से 60 से अधिक नंबर पाने वाले कई कैंडिडेट को फेल दिखाते हुए भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया है।

इन पदों के लिए हुई थी परीक्षा -एएनएम- एएनएम पदों के लिए 2809 पद आरक्षित है और चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 10395-12128 रुपये होगी। इन पदों के लिए नर्सिंग में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे। -स्टॉफ नर्स- स्टॉफ नर्स पदों के लिए 1386 पद आरक्षित हैं और चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 18150-20013 रुपये होगी। इन पदों के लिए 3 साल 6 महीने नर्सिंग में बीएससी कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे। -पीआरओ-पीआरओ पदों के लिए 18 पद आरक्षित है और चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 20000 रुपये होगी। इन पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट या सोशल वर्क, हुमैन डवलपमेंट, पब्लिक हेल्थ में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे। -लैब टैक्नीशियन- लैब टैक्नीशियन पदों के लिए 409 पद आरक्षित हैं। चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 11000-18000 रुपये होगी। इन पदों के लिए लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे।

जवाब नहीं दे पाए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य -प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने से मंगलवार की दोपहर पूछा गया कि आखिर कम नंबर प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए पास दिखाते हुए सेलेक्ट और अधिक मार्क्स प्राप्त करने वाले कैंडिडेटस को क्यों रिजेक्ट कर दिया। उस समय उनके पास कोई जवाब नहीं था। -प्रशांत त्रिवेदी ने कहा था कि अपात्र कैंडिडेट्स को भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा। भर्ती के लिए कैंडीडेट्स को अभी कई अन्य चरणों से गुजरना होगा। जो सभी चरणों को क्वालिफाई करेगा उसे ही एनएनएम सहित अन्य पदों पर भर्ती के नियुक्त किया जायेगा। जो भी अपात्र होंगे वे इंटरव्यू में ही छंट जायेंगे। भर्ती प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की जा रही है।

पहले भी भर्ती प्रक्रिया पर उठ चुके हैं सवाल
एनएचएम की भर्ती में इससे पहले भी सवाल उठते रहे हैं। 2015 में मथुरा में एनएचएम के तहत आयुष डाक्टरों की भर्ती की तो यहां पर भी व्यापक गड़बड़ियां मिली थीं।
इस कटआफ के तहत जारी होगा परिणाम
-सामान्य के लिए 33 मार्क्स
-अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 30 मार्क्स
-एससी, एसटी के लिए 24 मार्क्स

Sources: https://www.bhaskar.com/uttar-pradesh/lucknow/news/UP-LUCK-LCL-nhm-scam-in-uttar-pradesh-5777889-PHO.html?seq=2 

कैबिनेट का फैसला: यूपी में होगी समूह 'ग' की चार हजार से ज्यादा भर्तियां

मंडी परिषद मुख्यालय व प्रदेश की मंडियों में बड़े पैमाने पर खाली पड़े में पदों को शीघ्र ही भरा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट ने मंगलवार को सीधी भर्ती के इन खाली पदों को जल्द भरने की अनुमति दे दी है। वर्तमान में मंडी परिषद व मंडी समितियों में समूह 'ग' के करीब 4500 और समूह 'ख' के कुल 95 पद खाली हैं। कैबिनेट ने समूह 'ख' के पदों को उ‌त्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से और समूह 'ग' के पदों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिये भरने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। कैबिनेट ने कहा है कि उ‌त्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से समूह 'ख' के पदों को तथा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से समूह 'ग' के पदों को सुचिता एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से भरने से योग्य अभ्यर्थी प्राप्त होंगे। साथ ही बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलेगा। 2018 में काम आएंगे ये जॉब स्किल्स दरअसल, मंडी परिषद व मंडी समितियों में कनिष्ठ सहायक व लेखा लिपिक से लेकर सांख्यिकी संगणक, आशुलिपिक, अवर अभियंता, मंडी निरीक्षक, पर्यवेक्षक और मंडी सचिवों के बड़े पैमाने पर खाली पड़े पदों के कारण मण्डियों के कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसी प्रकार मंडी परिषद व मंडी समितियों में समूह 'ख' के विपणन अधिकारी, प्रचार अधिकारी, विधि अधिकारी, सहायक अभियन्ता, सांख्यिकी अधिकारी, अनुश्रवण अधिकारी तथा प्रोग्रामर की सीधी भर्ती के पद खाली हैं। इससे मंडी परिषद का भी कामकाज प्रभावित हो रहा था। खाली पड़े पदों के कारण काम के बढ़ते बोझ से आजिज मंडियों के अधिकारी व कर्मचारी काफी समय से सीधी भर्ती के पदों को भरने की मांग कर रहे थे।


Sources: https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-uttar-pradesh-4500-recruitment-in-mandi-parishad-headquarters-1716819.html